ललितपुर, नवम्बर 19 -- संविलयन उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन में स्वतंत्रता संग्राम की दीपशिखा प्रज्ज्वलित करने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर विद्यालय के बच्चों, अध्यापकों ने उनके चित्र के समक्ष दीपांजलि की। इस मौके पर वक्ताओं ने 'बाई सा' के जीवन पर प्रकाश डाला। नोडल संकुल शिक्षक अंजूलता वर्मा ने बच्चों को बताया कि भारतीय इतिहास में अनेक वीर महिलाएं हुई हैं। जिन्होंने बहादुरी तथा साहस के साथ युद्ध भूमि में शत्रु से लोहा लिया। इनमें झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवम्बर 1835 को वाराणसी में हुआ था। इनका नाम मणिकर्णिका था। बचपन में इन्हें प्यार से मनु व छवीली कहकर बुलाते थे। वीरांगना ने संकल्प लिया था क...