सिमडेगा, जून 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा जिला के नवपदस्थापित डीडीसी दीपांकर चौधरी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान निवर्तमान डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु ने औपचारिक रूप से उन्हें प्रभार सौंपा। इस अवसर पर ग्रामीण विकास शाखा के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। दीपांकर चौधरी ने कहा कि जिले के ग्रामीण विकास शाखा अंतर्गत संचालित कार्यों को प्राथमिकता के साथ तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने समावेशी विकास, पारदर्शिता और जनहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...