जौनपुर, नवम्बर 16 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर सानी गांव निवासी और गुलालपुर इंटर कॉलेज के प्राध्यापक रहे स्व. दीप नारायण यादव की हृदयाघात से हुए असामयिक निधन से क्षेत्रीय जन शोकाकुल हैं। वे 64 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार गांव के गोमती नदी तट पर कर दिया गया। अत्यंत विनम्र, शालीन और आकर्षक व्यक्तित्व के स्व. यादव यादव के पुत्र बंटी ने जब मुखाग्नि दी तो उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई। पढ़ाई में कुशाग्र होने के साथ-साथ स्व यादव क्रिकेट और वॉलीबॉल के एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, शिवपूजन पांडे, लक्ष्मीनारायण यादव, राम आनंद पांडेय, हीरालाल यादव, कलावती यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...