गढ़वा, सितम्बर 30 -- भवनाथपुर। प्रखंड के सभी पूजा पांडालों तथा घरों में अष्टमी तिथि को मां की महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना बहुत विधि विधान से सम्पन्न हुआ। मंगलवार की दोपहर 1.44 बजे से शुभ मुहूर्त में सभी पूजा पांडालों में संधिपूजा के पश्चात दीपदान किया गया। उसमें बड़ी संख्या में निर्जला रहकर महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। टाऊनशिप दुर्गा मंदिर में पुजारी सत्येंद्र वैद्य, सूर्य मंदिर में पुजारी आनंद मिश्रा और आचार्य रामजी सरकार, टीकर पर दुर्गा मंदिर में आचार्य अखिलेश्वर दुबे, ब्लॉक गेट स्थित जय मां भवानी क्लब के तत्वावधान में रखे गए पूजा पंडाल में हेमंत चौबे के अलावा अरसली उतरी दुर्गा मंदिर, वनखेता देवी मंदिर, चपरी काली मंदिर, सिंघिताली हनुमान मंदिर, जिरहुला दह मंदिर, झगराखांड शिव मंदिर, मकरी, कोनमंडरा सहित अन्य पूजा पंडालों में विधिवत पूज...