फरीदाबाद, जुलाई 22 -- फरीदाबाद। गांव भांकरी में दीपक की हत्या मामले में पुलिस आरोपियों तलाश तेज कर दी है। साथ ही मामले की जांच कर रही है। मृतक का अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आया है। गौरतलब है कि रविवार देर रात गांव भांकरी में करीब दस लोगों ने दीपक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके शव को सड़क पर फेक कर फरार हो गए। दीपक दूध का कारोबार करता था। उसके परिवार में पत्नी,भाई व अन्य हैं। उसके बड़े भाई मोहित की शिकायत पर डबुआ थाना की पुलिस करीब दस नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है। उधर, मुजेसर थाना की पुलिस को गांव सरूरपुर में 80 वर्षीय गिर्राजो की हत्या मामले में आरोपियों की सुराग नहीं लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...