रुडकी, अगस्त 26 -- पुलिस ने मंगलवार को दीपक रावत हत्याकांड का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें मृतक की प्रेमिका भी शामिल है। आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...