रांची, अक्टूबर 7 -- रांची। प्रमुख संवाददाता सीआईएसएफ पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय रांची के महानिरीक्षक के रूप में दीपक वर्मा ने पदभार ग्रहण किया। महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त होने से पहले उन्होंने पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के हवाई अड्डा क्षेत्र में उप महानिरीक्षक के रूप में कार्य किया। जिसमें 20 हवाई अड्डों की देखरेख की गई। उनकी कड़ी मेहनत और प्रयासों के दौरान गुवाहाटी हवाई अड्डे पर एक विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान एएसटीआई स्थापित किया गया। सीआईएसएफ ने पटना हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का प्रभार संभाला और मिजोरम के लेंगपुई आइजोलमें सीआईएसएफ को शामिल किया गया। वह 1993 में सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से सीआईएसएफ में शामिल हुए थे। अपने 32 वर्षों के विशिष्ट करियर में उन्होंने बंदरगाह, तेल, बिजली, इस्पात क्षेत्र, करेंसी नोट प्रेस,...