नैनीताल, मई 14 -- गरमपानी। राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में बुधवार को एसएमसी और पीटीए का गठन किया गया l दीपक पांडे को पीटीए अध्यक्ष व पूजा देवी को एसएमसी अध्यक्ष चुना गया। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टॉपरों की सूची में 11वां स्थान हासिल करने वाली छात्रा प्रियांशी शाह को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया l प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी बोर्ड परीक्षा में बेहतर रिजल्ट दिया जाएगा। संचालन प्रफुल चंद्र मठपाल ने किया। इस दौरान मनोहर, संगीता शाह, सचिन जोशी, महेश बवाड़ी, दीप चंद्र बधानी, कमल मोहन जोशी, घनश्याम जोशी, दुष्यंत नेगी, बरखा आर्य, कमला टम्टा, निखिल कोटियाल, मुकेश पांडे, पूरन कड़ाकोटी, हिम्मत सिंह, आसाराम गौतम, कमला रावत, दीपा गौनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...