मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- मुरादाबाद। गौ सेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल शनिवार को मोरा की मिलक स्थित श्री भगवती गौ पुनर्वास आश्रम पहुंचे। उन्होंने आश्रम में गाय के गोबर से तैयार किए जा रहे गमले, दीपक, लकड़ी, मूर्तियां आदि की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सर्दियों में गाय के गोबर की लकड़ियों और श्मशान में इन्हीं लकड़ियों के प्रयोग का प्रस्ताव है। जिसे जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। वह निर्मित सभी वस्तुओं के सैंपल भी लेकर गए। गोशाला के संस्थापक दीपक वार्ष्णेय और सिद्धि वार्ष्णेय ने उन्हें जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...