गंगापार, नवम्बर 19 -- समहन गांव निवासी दीपक गुप्ता के अपहरण की कहानी झूठी निकली। मेजा पुलिस युवक को ढूंढ़ते हुए मध्य प्रदेश के मऊगंज थाने से कुछ दूर पहुंची तो दीपक गुप्ता सड़क के किनारे सुनसान स्थान पर मिल गया। चौकी प्रभारी मेजारोड सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि दीपक गुप्ता वर्ष भर पहले मध्य प्रदेश के रीवा में सेल्समैन का काम करता था, जहां एक दुकान का पचास हजार रुपये बकाया नहीं दे सका था, यह धन लेने के लिए दुकानदार परेशान था, सेल्स मालिक ने आईडी बदल कर इंस्टाग्राम के जरिए लड़की की आवाज में दीपक को मिलने के लिए बुलाया तो वह नीयत स्थान पर पहुंच गया। दीपक के पहुंचने पर सामान उधार देने वाले उसे पकड़ लिए। बोला कि जब तक उसका बकाया धन नहीं मिलता वह छोड़ेगा नहीं। दीपक अपने को घिरा देख अपने जीजा राम सागर निवासी उरुवा को फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने लाख...