उत्तरकाशी, मई 26 -- विकासखंड पुरोला के अंतर्गत राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी के दीपक और अनंत ने वर्ष 2025 के लिए आयोजित प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, उत्तराखंड की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। शिक्षकों ने दोनों छात्रों की सफलता पर खुशी जताई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह रावत ने बताया कि इन दोनों छात्रों ने इसी वर्ष आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी और वर्तमान में दोनों छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगीर पुरोला में अध्ययनरत हैं। दीपक के पिता सुनील कंडियाल और अनंत के पिता मनोज कुमार किसान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...