मधुबनी, सितम्बर 9 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल के प्रभारी धीरेंद्र झा ने सांगठनिक दौरे के क्रम में सोमवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि प्रशांत किशोर भाजपा की बी टीम हैं और वे भाजपा के लिए दरी बिछाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला में भाकपा माले की मजबूत उपस्थिति बनती जा रही है। भाकपा के नेताओं के इधर उधर जाने से वामपंथी आंदोलन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बदले राजनीतिक सामाज़िक माहौल में इससे वामपंथी आंदोलन का शुद्धिकरण होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य मधुबनी जिला के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने मधुबनी आयेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...