बहराइच, मार्च 11 -- रुपईडीहा। आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के वार्ड नं 15 दीनदयाल नगर में मूलभूत सुविधाओं का ही अभाव है। इस वार्ड में न सड़क है, न नाली है व न ही बिजली है। पांच वर्ष पूर्व जब नेपाल के समानांतर भारत सरकार ने पैरलल रोड बनाना शुरू किया था तो इन भारतीय जमुनहा ग्रामवासियों के मकानों को गिरा दिया गया था। उसकी एवज में इन्हें मुवावजा दिया गया था। फिर इन दर्जनों ग्रह स्वामियों ने स्थानीय मिशन के पीछे खेतों में अपने मकान बना लिए थे। तभी से ये लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर नारकीय जीवन जी रहे हैं। गांव सभा के कार्यकाल में भी इन लोगों ने अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांग हेतु ये लोग प्रधान की चौखट चूमते रहे। जब यह नगर पंचायत घोषित हुई तब भी इनका कोई पुरसाहाल नही है। पौरहित्य कार्य करने वाले पंडित जय नारायन पाठक, यही के निवासी विजय कुमार, गि...