कुशीनगर, सितम्बर 25 -- कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मदिवस के अवसर पर गुरुवार को बूथ स्तर पर पुष्पांजलि, एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण, चयनित बूथों पर सहभोज और अपराह्न 1 बजे रविन्द्र नगर भाजपा कार्यालय में स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत विषय पर जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के हवाले से उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने दी। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह अपने अपने बूथों पर होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। जिला स्तरीय संगोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान व पूर्व सांसद व विधायक, ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक...