फरीदाबाद, जुलाई 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्र सरकार की दीनदयाल जन आजीविका योजना स्मार्ट सिटी में लागू कर दी गई है। पायलट परियोजना के तहत यह शहर में शुरू की गई है। इस योजना के तहत शहरी गरीबों के रहने से लेकर आजीविका कमाने में मदद की जाएगी। इस परियोजना के तहत शहरी गरीबों को केंद्र सरकार की नौ योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। यही नहीं वंचित वर्ग के लोगों को गरीबी से बाहर लाने के लिए ऋण योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने दीनदयाल जन आजीविका योजना शहरी के कार्यान्वयन हेतु फरीदाबाद को पायलट शहर के रूप में चुना है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा शुरू की जाने वाली दीनदयाल जन आजीविका योजना- शहरी की पायलट परियोजना के लिए नगर परियोजना अधिकारी द्वारका प्रसाद की नियुक्ति की गई है। दीनदयाल जन आजीविका योजना (शहरी) के घटक के तहत रेहड़ी-पटर...