सीवान, अप्रैल 2 -- बड़हरिया। प्रखंड के दीनदयालपुर मध्य विद्यालय में अचोरों ने चोरी का निशाना बनाते हुए स्कूल के खिड़की तोड़कर बच्चो के उपयोगी सामान की चोरी कर ली है। घटना सोमवार की रात की बताई जाती है। हेडमास्टर रमेश कुमार ने बताया कि स्कूल ईद पर्व को लेकर बंद था। जब मंगलवार को स्कूल खुला तो देखा गया कि खिड़की के तरफ से अज्ञात चोरों ने बच्चों के उपयोगी टीएलएम की तमाम समान को चोरी कर ली है। बताया जाता है कि चोर पहले खिड़की के कुंडी को खोलने के लिए बाहर से किसी रॉड के माध्यम से खोला है। उसके बाद खिड़की से कमरे में प्रवेश कर सभी टीएलएम की चोरी कर ली है। हेडमास्टर का कहना है कि बीआरसी के ग्रुप में चोरी की सूचना को डाल दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...