सीवान, मई 3 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर में अपने विवाहिता दीदी के घर आयी युवती गायब हो गई है। इस मामले में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के जई छपरा पाण्डेय टोला निवासी अमरजीत राम की पत्नी सुगांती देवी के बयान पर दारौंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज। कराई गई है। प्राथमिकी में रुकुन्दीपुर निवासी प्रमोद मांझी को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरी छोटी पुत्री 22 अप्रैल को रुकुन्दीपुर में मेरी बड़ी पुत्री के घर गई थी। 25 अप्रैल को घर में बोली कि दीदी एकमा जा रही हूं। एकमा से वापस नहीं लौटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...