कटिहार, जुलाई 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक नई पहल के तहत बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-7 , कटिहार के कैंप परिसर में रविवार को जीविका दीदी की रसोई का भव्य शुभारंभ किया गया। इस रसोई का संचालन जीविका समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा, जो प्रतिदिन 900 से अधिक प्रशिक्षणरत पुलिस जवानों को पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराएंगी। दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन रसोई केंद्र का उद्घाटन बीएसएपी-7 के कमांडेंट गौरब मंगला, एएसपी मो. तनवीर और जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक इंद्र शेखर इंदु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जीविका की जिला व प्रखंड स्तरीय टीम, रसोई संचालन से जुड़ी दीदियां और पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। कमांडेंट ने कहा कि यह पहल न केवल जवानों को गुणवत्तापूर्ण भोजन...