पूर्णिया, नवम्बर 1 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जीविका के रेणु टीएलसी ने आह्वान किया पहले मतदान फिर जलपान। जिला स्थित रेणु जीविका प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान के आह्वान पर शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली संस्थान के प्रांगन से शुरू होकर स्थानीय मुहल्लों में घूमकर समाप्त हुई। रैली में 100 से अधिक जीविका दीदियाँ समेत कई परियोजना कर्मियों ने भी भाग लिया। आगामी 11 नवम्बर को विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर शत प्रतिशत मतदान की अपील के साथ इस रैली के माध्यम से दीदियों ने सभी नागरिकों से मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र की मज...