चम्पावत, फरवरी 16 -- पाटी। वीआरसी पाटी में विकास खंड पाटी के अंतर्गत पांचों एन पी आर सी के निपुण बच्चों की निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एन पी आर सी से चयनित 10 बच्चों ने प्रतिभाग किया। शिक्षक रवीश पचौली के संचालन और निर्देशन में सम्पन्न प्रतियोगिता में रा प्रा वि जोश्यूड़ा की दीक्षा भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पांच हजार रुपए की इनामी धनराशि जीती। द्वितीय स्थान पर रा प्रा वि वटुलावांज के शिवम मनराल एवं तृतीय स्थान पर रा प्रा वि मानर की शिवांगी माहरा रही। निर्णायक की भूमिका अम्बादत्त सोराड़ी,दीपक सोराड़ी और आर सी पचौली ने निभाई। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...