टिहरी, फरवरी 24 -- वरिष्ठ पत्रकार महीपाल सिंह नेगी की पुत्री दीक्षा नेगी ने यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) की परीक्षा पास की है। बीते दिसंबर माह को संपन्न हुई नेट परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें दीक्षा ने अंग्रेजी साहित्य विषय में 96.95 परसेंटाइल प्राप्त कर असिस्टेंट प्रोफेसर व पीएचडी के लिए क्वालीफाई किया है। दीक्षा की शिक्षा दीक्षा नई टिहरी शहर के बीवीएस पब्लिल स्कूल बौराड़ी, आल सेंट्स कान्वेंट स्कूल टिहरी, पीजी कॉलेज नई टिहरी सहित यूओयू से हुई है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और माता-पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...