सीतामढ़ी, दिसम्बर 1 -- सीतामढ़ी। जिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) डुमरा द्वारा विकसित दीक्षा आधारित डिजिटल शिक्षण सामग्री (एमआईपी) का शुभारंभ सोमवार को डायट में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीईओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, एसएसए डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ एवं डायट की प्राचार्य कुमारी अर्चना ने संयुक्त रूप से किया। तकनीकी दल द्वारा बताया गया कि एफएलएन बेसलाइन रिपोर्ट के आधार पर कक्षा एक व दो के नामित शिक्षकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डायट डुमरा द्वारा दीक्षा आधारित माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (एमआईपी) 'आकृति एवं पैटर्न की समझ का विकास' तैयार किया गया है। यह एमआईपी 01 दिसम्बर से दीक्षा ऐप पर उपलब्ध हो गया है। मौके पर जिला तकनीकी दल की सदस्य प्रियंका कुमारी एवं अभिषेक वर्मा द्वारा यूट्यूब लाइव सत्र के ...