दरभंगा, अगस्त 31 -- बहेड़ी। बीएमए कॉलेज, बहेड़ी में शनिवार को सत्र 2025-27 के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डॉ. कुशेश्वर यादव ने की। बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों के बीच शिक्षकों ने अपने विचार साझा किए। विभागाध्यक्ष सुजीत कुमार त्रिवेदी ने दीक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला जबकि मुख्य वक्ता डॉ. रविंद्र कुमार चौधरी ने छात्रों को व्यक्तित्व विकास एवं पाठ्यक्रम उन्नयन पर मार्गदर्शन दिया। समारोह का शुभारंभ प्राचार्य को पुष्पगुच्छ व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर नवागत छात्रों का अभिनंदन किया। छात्राओं ने अपने अनुभव साझा कर नये छात्रों को प्रेरित किया। प्राचार्य ने छात्रों को कठिनाइयों से न घबराने व आत्मविश्वास के साथ आग...