आगरा, जुलाई 1 -- आगरा। दीक्षालय इंस्टीट्यूट को स्टेट बेस्ट इंस्टीट्यूट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. अंबरीश अग्रवाल को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पुरस्कार प्रदान किया। प्रयास स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शैक्षिक नवाचार और उत्कृष्ट परिणामों के क्षेत्र संस्थान को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दीक्षालय के शैक्षिक दृष्टिकोण, विद्यार्थियों की तैयारी और संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। सम्मान प्राप्त करने के पश्चात डॉ. अंबरीश अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं, बल्कि दीक्षालय परिवार की पूरी टीम, शिक्षकों की निष्ठा, अभिभावकों के सहयोग और छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। यह सम्मान हमें आगे और भी बेहतर करने की प्रेरणा दे...