बांदा, अक्टूबर 13 -- बांदा। संवाददाता कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 16 अक्टूबर को होगा। इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। मंगलवार को कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति एसवीएस राजू जानकारी देंगे। जन संपर्क अधिकारी धीरज मिश्र ने बताया कि दीक्षांत समारोह में मेधावियों को डिग्री व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय की उपलब्धियां बताई जाएंगी। देश के नामचीन संस्थाओं से वरिष्ठ वैज्ञानिक शामिल होंगे और बुंदेलखंड में उन्नतशील खेती, पशुपालन आदि के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...