श्रीनगर, नवम्बर 20 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि का दिसंबर में प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने को लेकर 572 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए 453 पीजी छात्र एवं 119 पीएचडी छात्र-छात्राएं शामिल हैं,जबकि गोल्ड मेडल पाने वाले छात्रों में 63 पंजीकरण ही हो पाए हैं। दिसम्बर माह में प्रस्तावित समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान को बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि द्वारा आमंत्रित किया गया है। इसके लिए उनकी ओर से भी सहमति भी प्रदान की गई है, लेकिन समारोह की तिथि अभी निर्धारित नहीं है। समारोह के सह संयोजक प्रो. वाईपी रैवानी ने बताया कि दीक्षांत समारोह को इस बार और भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

हिंदी हिन...