नैनीताल, नवम्बर 20 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन पर गुरुवार को एक शिष्टमंडल ने कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन ने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को और अधिक उज्ज्वल किया है। कुलपति प्रो. रावत की ओर से शिक्षा और शोध के क्षेत्र में किए जा रहे सतत प्रयासों की भी सराहना की गई। यहां कार्य परिषद सदस्य अरविंद पडियार, पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, पंकज बर्गली, सभासद भगवत रावत, विक्रम रावत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...