दरभंगा, नवम्बर 12 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 21 नवंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जबकि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी दीक्षांत भाषण देंगे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति प्रो. एके त्यागी तथा आईआईटी, पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे। समारोह की तैयारी के उद्देश्य से डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। प्रो. मेहता ने बताया कि समारोह से संबंधित कार्यक्रमों की संभावित रूपरेखा को तैयार कर ली गई है। शैक्षणिक दीक्षांत यात्रा के अवसर प...