दुमका, नवम्बर 14 -- दुमका। गुरुवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न छात्रावासों के प्रीफेक्ट्स एवं छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 17 नवम्बर को विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले नौवें दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्र प्रतिनिधियों ने समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अनेक उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए। कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा ने सभी छात्र प्रतिनिधियों से समारोह की सफलता हेतु सक्रिय सहयोग और सहभागिता का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...