हमीरपुर, जनवरी 24 -- राठ। सरसई गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में शनिवार को दीक्षांत समारोह एवं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर 2024-25 के संस्था के टॉपर एवं विद्युत अभियंत्रण विभाग के टॉपर छात्र आसिफ अली और केमिकल इंजीनियर के टॉपर अभिषेक को गोल्ड मेडल, शील्ड एवं डिप्लोमा सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया। प्रभारी प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने प्रथम वर्ष के 46 क्रेडिट के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार वर्मा और प्रियंका सेंगर ने किया। इस मौके पर संस्था के सभी उपस्थित सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...