बोकारो, नवम्बर 14 -- दि पेन्टिकॉस्टल असेंबली स्कूल में गुरूवार को ड्रेस अप डिलाइट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में कक्षा तृतीय से पंचम तक के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। यह आयोजन नन्हे प्रतिभागियों की सृजनशीलता, आत्मविश्वास और कल्पनाशक्ति का अद्भुत संगम साबित हुआ। कक्षा तृतीय के विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा सुपरहीरो और डिज़्नी पात्रों का रूप धारण कर मंच को जीवंत बना दिया। कक्षा चतुर्थ के विद्यार्थियों ने भविष्य के स्वप्न को साकार करते हुए अपने पसंदीदा व्यवसायों इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक, पायलट आदि के रूप में मंच पर आत्मविश्वास और गर्व के साथ अपनी पहचान दर्ज कराई। वहीं, कक्षा पंचम के विद्यार्थियों ने राजसी अंदाज़ में अतीत की झलक प्रस्तुत की। राजाओं और रानियों के रूप में उनकी शालीनता, गरिमा और अभिव्यक्ति न...