बगहा, नवम्बर 27 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। दिसंबर में जमीन रजिस्ट्री की नया मार्केट वैल्यू रेट (एमवीआर) लागू होने की संभावना है। नया मार्केट वैल्यू रेट ( एमवीआर) का पुनरीक्षण होने से जमीन रजिस्ट्री तीन गुनी महंगी हो जाएगी। इसकी सारी अनौपचारिकता अंतिम दौर में है। जिला मूल्यांकन समिति के द्वारा आवश्यक रिपोर्ट तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है। सबसे ज्यादा जोर नगर निगम के नव अधिग्रहित क्षेत्रों पर रजिस्ट्री विभाग की है। ताकि सरकार को जमीन रजिस्ट्री से राजस्व की प्राप्ति हो सकें। नया मार्केट वैल्यू रेट (एमवीआर) के पुनरीक्षण में राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की सहभागिता होती है। जिला सब रजिस्टार गिरीश चंद्र ने बताया कि फिलहाल नव अधिग्रहित वार्डों के सड़कों की सूची तैयार की जा रही है। मार्केट वैल्यू रेट (एमवीआर) के पुनरीक्षण ...