हरदोई, नवम्बर 6 -- हरदोई। शाहाबाद कसबे में निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डा 31 दिसंबर तक बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। इसके बाद बसों को खड़े होने के लिए सुविधाजनक जगह मिल सकेगी। यात्रियों को भी सफर में आसानी होगी। राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बीते दिनों शाहाबाद बस अड्डे का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि वर्ष 2024 में इसे मंजूरी मिली। एक जून 2024 को निर्माण कार्य कराने के लिए 2.74 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ। इसके बाद धनराशि जारी कर दी गई। मार्च 2025 तक काम पूरा होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बताया कि काम की गति धीमी मिली है। विभागीय अफसरों को निर्देशित किया गया है कि तेजी से काम कराकर इसे जल्द पूर्ण कराएं। ताकि जनता को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने दिसंबर में काम पूरा कराने औ...