जमशेदपुर, मार्च 1 -- राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए दिसंबर माह के लिए चना दाल का आवंटन जारी किया है। इस योजना से जिले के चार लाख 97 हजार 365 परिवार लाभान्वित होंगे। इन सभी परिवारों को एक-एक किलो चना दाल नि:शुल्क दिया जाएगा। गुरुवार को आपूर्ति निदेशालय की ओर से आवंटन जारी करने की सूचना जिला आपूर्ति कार्यालय को भेजी गई। विधान सभा चुनाव के समय से चना दाल जबकि उससे पहले से चीनी और नमक की आपूर्ति नहीं हो रही है। उपभोक्ताओं को सिर्फ चावल, गेहूं ही नियमित मिल पा रहा है। दाल, अंत्योदय, पीएचएच और ग्रीन कार्ड धारकों को मिलती है। जिले में पीएचएच के 3,87,750, अंत्योदय के 55,625 और ग्रीन कार्डधारक 53,990 लाभुक परिवार जबकि 18,14,609 कुल लाभुक सदस्य हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...