लखनऊ, दिसम्बर 2 -- प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को दिसंबर में बिजली झटका देगी। उनके बिलों में 5.56% जुड़कर आएगा। पावर कॉरपोरेशन ने दिसंबर में बिल पर लिए जाने वाले अधिभार शुल्क की दर जारी कर दी है। इस साल सितंबर में हुई अतिरिक्त ऊर्जा और ईंधन खरीद की भरपाई की प्रतिपूर्ति के लिए यह अधिभार लगाया गया है। कॉरपोरेशन उपभोक्ताओं से दिसंबर में बिल के अतिरिक्त 264 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली करेगा। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने उपभोक्ताओं से अतिरिक्त वसूली पर आपत्ति जताई है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि वह इस तरह की हर महीने हो रही वसूली के खिलाफ नियामक आयोग जाएंगे। आयोग को अपने इस फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए। उपभोक्ताओं का पहले ही बिजली कंपनियों पर 51 हजार करोड़ रुपये बकाया है। ऐसे में उसका लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मि...