चम्पावत, दिसम्बर 29 -- लोहाघाट। कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रकाश सिंह ढेक ने खाद्यान्न भंडार गोदामों में दिसंबर माह का राशन अब तक नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि दिसंबर का महीना समाप्ति की ओर है, लेकिन अब तक खाद्यान्न भंडार खाली पड़े हैं। ढेक ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी को देखते हुए सरकार को तीन माह का राशन एक साथ उपलब्ध कराना चाहिए था। राशन नहीं आने से गरीब, मजदूर और निम्न वर्ग के लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...