मिर्जापुर, फरवरी 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बीएचयू के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव यूथ फेस्टा दिशा 2025 में विविध रंगों कार्यक्रमों से सजा। फाइन आर्ट के विद्यार्थियों ने अपनी कलाकारी से खुबसूरत आर्ट गैलरी सजाई तो देश प्रदेश के नामचिन कवियों पुस्कर सुल्तानपुरी, विकास वैभव, कर्मराज शर्मा आदि ने अपनी रचनाओं से छात्रों ,शिक्षकों को आनंदित कर दिया। नृत्य की प्रस्तुतियों ने हर किसी पर जादू सा कर दिया। अंतिम प्रस्तुतियों में आयोजित स्वर काशी में बैंड पार्टी कलाकारों ने राग बग्गा की प्रस्तुतियों पर झूमने को विवश कर दिया। कार्यक्रम के दौरान कुल 30 से भी ज्यादा प्रस्तुतियों ने रंग जमाया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रज्ञा ...