नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर हाल ही में फायरिंग हुई है। अच्छी बात यह है कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुचा है। दिशा के पिता का कहना है कि वह बाल-बाल बचे हैं। घर पर उस वक्त दिशा के पिता रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी और बहन खुश्बू थे। गोल्डी बराड़ गैंग के मेंबर रोहित ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अब दिशा के पिता ने बताया कि कैसे सुबह कुत्ते के भोंकने पर वह अलर्ट हुए थे।क्या बोले दिशा के पिता टाइम्स नाउ से बात करते हुए दिशा के पिता ने कहा, '8-10 शॉट्स चले थे और बुलेट्स मेरे पास से गुजरी। मेरा डॉग जोर से भौंकने लगा था और इससे मैं अलर्ट हो गया था। बहुत ही छोटे मार्जन से मैं गोली से बचा।' एएनआई से बात करते हुए जगदीश ने बताया था, 'पुलिस पूरे एफर्ट्स लगा रहे हैं। बरेली पुलिस, एसएसपी, एडीजी सब जांच पर लगे हैं। ये गोलियां स...