रांची, मई 27 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू के गुरुकुल विद्या निकेतन की छात्रा दिशा कुमारी 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने के साथ बुंडू अनुमंडल टॉपर बनी। वह मांझीटोली, बुंडू की निवासी है। दिशा के पिता दिपेश चंद्रा रांची में दवा का व्यवसाय करते हैं। माता नमिता देवी गृहिणी हैं। औसत मध्यम वर्गीय परिवार से आनेवाली दिशा कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी, माता-पिता और विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया है। दिशा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है। उसकी सफलता पर पुरे मुहल्ले में खुशी का माहौल है। उसे बधाई देनेवालों का तांता लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...