नोएडा, जून 27 -- रथयात्रा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जयकारों से माहौल भक्तिमय बना, पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर और सेक्टर-121 के श्री जगन्नाथ मंदिर से शुक्रवार को यात्रा निकाली गई। भक्तिमय माहौल में दिव्य रथ पर सवार होकर प्रभू जगन्नाथ निकले। उनके साथ बलभद्र और देवी सुभद्रा भी विराजमान रहीं। रथयात्रा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा का जगह-जगह फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया। ढोल मंजीरों की धुन पर झूमते भक्तों ने भगवान का गुणगान किया। दोनों यात्रा में लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस की सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। इस्कॉन मंदिर समिति द्वारा रथयात्रा से पहले भगवान की मंगल आरती, सूर्य पूजा, द्वारपाल पूजा, गोपाल बल्लभ भोग जैस...