सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। श्री गीता मंदिर में दिव्य देव प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में प्रथम वार्षिकोत्सव एंव मैटल हैल्पकियर वर्कशॉप का आयोजन श्री गीता भागवत कथा व्यास डॉ. दिव्यानंद महाराज के सानिध्य में किया गया। बेरीबाग स्थित गीता मंदिर समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रथम वार्षिकोत्सव में डॉ. दिव्यनंद महाराज ने परिवारों में आ रही समस्याओं के निदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए श्रद्वालुओं को मार्ग दर्शन किया और श्रद्वालुओं ने उनके प्रवचनों को जीवन अपनाने का प्रण लिया। इस दौरान श्रद्वालुओं ने डांडियां के माध्यम से नृत्य कर उत्सव का आन्नद लिया। समारोह महापौर डॉ. अजय सिंह, नगर विधायक राजीव गुंबर, डॉ. अमरजीत पोपली, डॉ. पंकज खन्ना, पंड़ित अरूण षर्मा, सुरेन्द्र क्वात्रा, साहिल गाबा, दीपक रहेजा, रोमी आहूजा, अजय छोकर, संजय बाठला आदि मौजूद रहे...