बागेश्वर, मई 26 -- बागेश्वर, संवाददाता गो माता को 'राष्ट्रीय माता' का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में निकाली जा रही दिव्य ज्योति यात्रा बागेश्वर पहुंची। इस जनजागरण यात्रा की शुरुआत मां मनसा देवी मंदिर, हरिद्वार से हुई थी और इसे उन्नति स्वयं सहायता समिति के तत्वावधान में यात्रा संयोजक विनोद भट्ट द्वारा संचालित किया जा रहा है। यात्रा अब तक उत्तराखंड के सात जिलों का भ्रमण कर चुकी है और आगे पूरे राज्य में जनसमर्थन जुटाने के उद्देश्य से जारी रहेगी। यात्रा के माध्यम से समाज के हर वर्ग में गो संरक्षण, गो सेवा और गो माता को संविधानिक रूप से 'राष्ट्रीय माता' का दर्जा दिलाने की भावना को जागृत किया जा रहा है। हर पड़ाव पर श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और धार्मिक संगठनों द्वारा यात्रा का स्वागत किया जा रहा है। बागेश्वर आगमन पर यात्रा ...