गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में तारामंडल स्थित दिव्य ज्योति पार्क में मंगलवार से पांच दिवसीय श्री हरि कथा की शुरुआत हुई। कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 4 से रात 7 बजे तक आयोजित होगा। कथा में दिव्य गुरु आशुतोष महाराज ने संदेश दिया कि ईश्वर मानने नहीं, जानने का विषय है और सद्गुरु की कृपा से दिव्य दृष्टि के माध्यम से ही उसका साक्षात्कार संभव है। पूर्वांचल प्रभारी स्वामी अर्जुनानंद ने सामूहिक ध्यान की आवश्यकता पर जोर दिया। साध्वी भक्ति अर्चना भारती ने गुरु-शिष्य परंपरा का उदाहरण देते हुए राजा जनक और गुरु अष्टावक्र की कथा प्रस्तुत की। साध्वी सुषमा भारती, भक्ति अर्चना भारती, नेहा, सौम्या, आकृति और स्वामी विश्वरूपानंद ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...