नई दिल्ली, जून 11 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सुष्मिता सेन जैसे कई सितारे हैं जिन्होंने शादी नहीं करने का फैसला किया। ऐसा ही एक नाम है मशहूर एक्टर दिव्या दत्ता का, जिन्होंने मनोरंजन जगत को कई कमाल के प्रोजेक्ट दिए हैं। दिव्या दत्ता की उम्र 47 साल है और वह अभी तक अनमैरिड हैं। एक्ट्रेस ने क्यों अभी तक शादी नहीं की है और उनका इस बारे में क्या सोचना है? एक इंटरव्यू में उन्होंने इस तरह के तमाम सवालों के जवाब दिए।"दिव्या बोलीं मर्द मेरी तरफ आकर्षित होते हैं" दिव्या दत्ता ने शादी के सवाल पर कहा, "अगर आपको एक अच्छा पार्टनर मिल जाए, तो शादी कर लेना बहुत अच्छा ख्याल है। लेकिन अगर नहीं मिलता, तो जिंदगी खूबसूरत अंदाज में आगे बढ़ती रहती है। बेहतर है कि आप खुद को बेहतर बनाएं, ना कि असंतुलित शादी में फंस जाएं। एक रिश्तें में रहकर अपना स्तर गिराने ...