प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 30 -- कुंडा, संवाददाता। नागपंचमी पर बेंती कोठी में जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के निर्देशन में इलाके के दिव्यागों को मोपेड दी गई। त्योहार पर मोपेड पाकर दिव्यागों के चेहरे खिल गए। मंगलवार को नागपंचमी की शाम बाबागंज विधायक विनोद सरोज, राजा भैया प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव ने इलाके के दिव्यांगों को मोपेड वितरित किया। इसमें मऊदारा गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, पुवासी भीटा गांव निवासी संतोष सरोज, चंद्रधर प्रजापति निवासी अर्जुनपुर धीमी, उदय प्रताप पांडेय निवासी दुलुवामई, उदयभान सरोज निवासी पिथनपुर को मोपेड दी गई। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह, विनोद पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, प्रधान प्रतिनिधि बच्चा यादव, बृजेश सिंह, इन्द्रदेव पटेल, विजय पां...