प्रयागराज, अगस्त 13 -- आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट में छात्र परिषद के पदाधिकारियों का अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह हुआ। दिव्यांश मृणाल हेड ब्वॉय, मायरा सिंह हेड गर्ल तथा अर्पण मिश्र स्पोर्ट्स कैप्टन, सूर्या प्रकाश वाइस स्पोर्ट कैप्टन तथा मधुर मिश्र स्कूल कैप्टन और छह सदनों के कैप्टन तथा प्रिफेक्ट्स ने शपथ ली। मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर रोबी कपूर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाना चाहिए। प्रधानाचार्या नीना शंकर ने बच्चों को कुशल नेतृत्व क्षमता के साथ जीवन में अग्रसर रहने का संदेश दिया। अंत में हेड गर्ल मायरा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्री प्राइमरी विंग की हेड मिस्ट्रेस वन्दना धूपर उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...