लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच दिव्यांश सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत केवाई स्पोर्ट्स क्लब ने डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल (अंडर-14) क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सीएसडी सहारा अकादमी बीकेटी को नौ विकेट से हरा कर पूरे अंक बटोरे। बीकेटी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सहारा बीकेटी ने सभी विकेट खोकर 48 रन बनाये। तू चल मैं आता हूं की तर्ज पर टीम जल्द ही पवेलियन पहुंच गई। कोई भी बल्लेबाज पिच पर अधिक समय नहीं बिता सका। विराट सिंह (10) ही मात्र दहाई के अंक तक पहुंच सके। केवाई की ओर से दिव्यांश ने पांच विकेट चटकाये। मो. अयूब ने तीन विकेट लिए। जवाब में केवाई स्पोर्ट्स क्लब ने एक विकेट खोकर 49 रन बनाये और जीत दर्ज की। फैसल उमर ने 22 रन बनाये। अन्य मुकाबले में सीएसडी सहारा गोमती नगर ने ब्राइट वे को सात विकेट, गियर क्...