पटना, नवम्बर 18 -- पीरबहोर थाने की पुलिस ने चार बाइक चोर को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपितों में एक दिव्यांग भी है। पीरबहोर थाना क्षेत्र के पीएमसीएच, सिविल कोर्ट परिसर, गांधी मैदान, अशोक राजपथ इलाके में लगातार बाइक चोरी की घटना के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। सोमवार को पटना सिविल कोर्ट परिसर से दो बाइक की चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चोरी की बाइक के साथ दो आरोपित धनंजय कुमार को संत जोसेफ स्कूल के पास और सूरज को बहादुरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। सूरज दिव्यांग है। उसे देखकर कोई विश्वास नहीं करता था कि वह बाइक चोर हो सकता है। मेंहदीगंज के रहने वाले गिरफ्तार धनन्जय, सूरज और राहुल के साथ मिलकर सविल कोर्ट परिसर से बाइक की चोरी की थी। अनुसंधान एवं छापामारी के बाद सूरज पकड़ा गया।...