कटिहार, अगस्त 20 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में कोसी क्षेत्रीय, विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति द्वारा दिव्यांग समागम सम्मेलन का आयोजन किया गया l उद्घाटन डॉ अवधेश कुमार देव व समाज सेवी राजकुमार राय ने किया l सम्मेलन को संबोधित करते हुए समाज कल्याण विभाग के राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य शिव शंकर रमाणी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिव्याअंग अधिकार अधिनियम 2017 लागू किया गया है l लेकिन य़ह अधिनियम अब तक सभी जिलों में लागू नहीं हो पाया है l दिव्यागों को सरकार का उपकार नहीं बल्कि अपना अधिकार चाहिए l उन्होंने कहा कि सरकार को दिव्यागों के लिए अलग से आयोग और मंत्रालय बनाना चाहिए l दिव्यागों को 35 किलो अनाज का राशनकार्ड देने की भी मांग की गयी l सम्मेलन में दिव्यागों की विभिन्न समस्या पर भी चर्चा की गयी l इस ...