टिहरी, नवम्बर 29 -- समाज कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय दिव्यांग शिविर का विधिवत समापन हुआ। समापन मौके पर डीएम नितिका खंडेलवाल ने दिव्यांगों को प्रोत्साहित कर उपकरण वितरित किये। दिव्यांग शिविर में विकासखण्ड देवप्रयाग, कीर्तिनगर, थौलधार, चम्बा एंव फकोट के दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण किया गया। कुल 137 लोगों का पंजीकरण कराया गया। जिसमें मानसिक, नेत्र, ऑर्थो आदि के कुल 54 दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये गए। शिविर में दिव्यांगजनो को 46 सहायक उपकरण वितरित किये गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी ने बताया कि भविष्य में भी समाज कल्याण विभाग दिव्यांगों के लिए इस प्रकार के जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन करेगा। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने भी सभी आगन्तुक दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जबकि बीते दिवस व...